New Ad

योग भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर : कृषि मंत्री

0

देवरिया: पूरा देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। उसी कड़ी में देवरिया जिले में भी नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपद स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। आपको बता दें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग विजयलक्ष्मी गौतम, देवरिया सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह सहित विभिन्न जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों ने योगाभ्यास किया।
मुख्य अतिथि सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आपको बता दें आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक समीर जोली, यतेंद्र विश्वकर्मा, शैलेंद्र, ममता, उषा, शाहीन फातमा एवं विनय कुमार ने उपस्थित समस्त प्रबुद्ध जनों को विभिन्न योगासन कराये जिनमें वज्रासन, ताड़ासन, पादहस्ताशन, भद्राशन त्रिकोणाशन, अर्धचक्रासन, सर्वांगासन, प्राणायाम, शवासन, उष्ट्रासन, वृक्षासन सहित विभिन्न आसान शामिल है।

इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि योग हमारी सांस्कृतिक विरासत की अनमोल धरोहर है। योग सिर्फ एक क्रिया मात्र नहीं है बल्कि यह जीवन पद्धति है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की विशेष पहल पर योग को वैश्विक पहचान मिली और आज पूरी दुनिया योग का लाभ उठा रही है।

वहीं ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने निरोग रहने के लिए प्रतिदिन योग करने की अपील करते हुए कहा कि नियमित योग करने से अच्छे स्वास्थ्य के साथ मनोबल भी मजबूत होता है। उन्होंने योग को लोकप्रिय बनाने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख भी किया।

सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि योग से शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहता है। नियमित योग करने से जीवन की प्रमाणिकता बढ़ती है। योग से वर्तमान आधुनिक जीवन शैली जनित रोग दूर रहते हैं। उन्होंने योग को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.