New Ad

संभल मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान

0 18

अयोध्या; अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हर काल में हिंदू मंदिरों पर हमला किया गया। हर समय हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। सनातन ने सबको शरण दी। इसके बावजूद यह धर्म हर किसी के निशाने पर रहा। उन्होंने कहा कि अयोध्या, संभल और भोजपुर में मंदिर तोड़े गए। सीएम योगी अयोध्या धाम में आयोजित अष्टोत्तरशत 108 श्रीमद्भागवत पाठ, पंच नारायण महायज्ञ’ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संबोधन में अपनी बात रखी।

संभल में शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा भड़की थी। इसमें पांच लोग मारे गए। इसके बाद योगी सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। लगातार वहां प्रशासनिक कार्रवाई जारी है। बुलडोजर एक्शन से लेकर बिजली चोरी तक के मामले की जांच चल रही है।

कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि अगर विश्व मानव सभ्यता को बचाना है तो सनातन का सम्मान करना ही होगा। हमारे ऋषि-मनीषियों ने हजारों साल पहले वसुधैव कुटुंकम की बात कही। उन्होंने कहा कि दुनिया में सनातन ही ऐसा धर्म है, जिसने हर मत-मजहब के लोगों को विपत्ति के समय शरण दी है। उन्होंने सवाल किया कि क्या कभी ऐसा हिंदुओं के साथ हुआ?

सीएम योगी ने आगे कहा कि बांग्लादेश और उससे पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान में क्या हुआ था? हर समय हिंदुओं के मंदिरों को निशाना बनाया गया। उन्हें तोड़ा गया। कभी काशी विश्वनाथ धाम, कभी अयोध्या, कभी संभल में कल्कि अवतार की हरिहर भूमि तो कभी भोजपुर सभी जगह हिंदू मंदिर निशाने पर रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.