New Ad

रंग में हो सकता है भंग, योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, इस जिले में लागू धारा 144

0

लखनऊ : देश के अलग-अलग जगहों पर कृषि कानून का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, वहीं पश्चिम यूपी के कई जिलों में किसान महापंचायतें हुई है। अपने इस आंदोलन को ओर विस्तार करने के लिए संगठन मजबूती कर रहा है। उधर योगी सरकार भी इनसे निपटने के लिए इंतजाम कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजनीतिक दलों के धरने, प्रदर्शन के अलावा यूपी में बढ़ते कोरोना और आने वाले त्योहारा को देखते हुए बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि राजधानी लखनऊ में 5 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी

धारा 144 लागू

संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन आरोड़ा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी है। 5 अप्रैल तक यह लागू रहेगी। इस दौरान किसी भी त्योहार में या कोई भी आयोजन के लिए इजाजत लेनी जरूरी होगी। इसके अलावा कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए गाइड लाइन भी जारी की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.