
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में योगी सरकार ने गुरुवार को एक आईएएस और 6 सीनियर पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस लिस्ट में नोएडा विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी और गाजियाबाद के अपर जिलाधिकारी का नाम भी शामिल है
जानकारी के मुताबिक अयोध्या नगर आयुक्त नीरज शुक्ला हटाए गए हैं। नीरज शुक्ला को अपर आवास आयुक्त बनाया गया है। विशाल सिंह को अयोध्या नगर आयुक्त बनाकर भेजा गया है। वहीं अयोध्या विकास प्राधिकरण का चार्ज भी विशाल सिंह के ही पास रहेगा। इसके अलावा सुनील वर्मा को वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। हरिकेश चौरसिया को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाकर भेजा गया है
वहीं मदन गर्ब्याल को एडीएम प्रशासन मेरठ बनाकर भेजा गया है। वहीं कमलेश चंद्र एडीएम लैंड गाजियाबाद बनाए गए हैं। शिव प्रताप शुक्ला OSD नोएडा प्राधिकरण बनाए गए हैं। तो वहीं विपिन कुमार सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद बनाए गए हैं। इसके अलावा सुनील सिंह सचिव वफ ट्रिब्यूनल लखनऊ बनाए गए हैं