New Ad

निकाय चुनाव की घोषणा से पहले योगी का कानपुर दौरा

0

लखनऊ: CM योगी आदित्यनाथ 9 दिसंबर को कानपुर आएंगे। यहां 139 करोड़ रुपए के 38 विकास कार्यों की सौगात दे सकते हैं। उनका प्रस्तावित दौरा लगभग तय हो चुका है। निकाय चुनाव की अधिसूचना लागू होने से पहले उनका कानपुर दौरा बेहद अहम माना जा रहा है अधिकारियों ने तैयारियां की तेज CM योगी पूरी हो चुकी योजनाओं जैसे इनडोर स्पोर्ट्स कंप्लैक्स बोट क्लब गंगा बैराज ग्रीन पार्क विजिटर गैलरी समेत कई और कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं DM ने विकास कार्यों की समीक्षा की डीएम विशाख जी अय्यर ने गुरुवार को सीएम के दौरे को लेकर कई स्थानों का निरीक्षण किया। कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीएंडडीएस नगर निगम और PWD विभाग के विकास कार्यों की लिस्ट फाइनल की जा रही है। कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड KSCL ने ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क के पालिका स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स कंप्लैक्स बनवाया है। 42.44 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट सीएम की प्राथमिकता में हैं जो शहर में खेल को बढ़ावा देगा कई इंटरनेशनल स्पोर्ट्स हो सकेंगे कंप्लैक्स के लोकार्पण के बाद यहां टेनिस बैडमिंटन शूटिंग स्विमिंग बॉक्सिंग समेत 22 तरह से अंतरराष्ट्रीय खेल हो सकेंगे।

इसके साथ करीब 90 करोड़ के 21 विकास कार्यों का शिलान्यास और 18 परियोजनाओं का लोकार्पण सीएम योगी करेंगे। करगिल पार्क स्थित बोटिंग की तैयारियां भी पूरी हैं जिसे शुरू करना है। वहीं गंगा बैराज का बोटिंग क्लब भी बनकर तैयार है जिसकी शुरुआत की जानी है इन कार्यों का लोकार्पण ग्रीनपार्क में बैडमिंटन टीटी हॉल नगर निगम मुख्यालय का सुंदरीकरण इनडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स गंगा बैराज कानपुर बोट क्लब ग्रीनपार्क में विजिटर गैलेरी पालिका स्टेडियम की बॉउंड्रीवाल स्मार्ट बस स्टॉप सिटी ई बस अप्लीकेशन की लांचिंग कारगिल पार्क में बोटिंग छह पार्कों का सुंदरीकरण वेंडर कियॉस्क एरिया बेस डेवलपमेंट क्षेत्र में स्मार्ट लाइटें प्रोजेक्शन मैपिंग फूलबाग फजलगंज ई बस चार्जिंग स्टेशन फेस अटेंडेंस सिस्टम ट्रेस स्कीमर्स स्टेबलिशमेंट ऑफ इंट्रेक्टिव डिजिटल क्लासरूम इन कार्यों के शिलान्यास की तैयारी बड़ा चौराहा स्थित भारत माता पार्क रामआसरे पार्क बस शेल्टर 3.50 करोड़ बजरिया से चुन्नीगंज होते हुए ग्वालटोली तक स्मार्ट रोड 2.5 करोड़ कई पार्कों में ओपन जिम 5 करोड़ वीआईपी रोड का सुधार– 6 करोड़ नानाराव पार्क में फुटओवर ब्रिज- 4 करोड़ मेट्रो रूट पर लाइटें- 2 करोड़ पुलिस लाइन में बैडमिंटन हॉल- 50 लाख

Leave A Reply

Your email address will not be published.