New Ad

हेलमेट लगाओगे तो सुरक्षित रहोगे-एसपी

करारी चौराहे पर एसपी ने 25 लोगों को निःशुल्क बांटा हेलमेट

0 34

कौशाम्बी। हेलमेट लगाने से शान कम नही होती। बल्कि सुरक्षित रहेंगे। इसलिए प्लीज अपनी जान की खातिर हेलमेट जरूर लगाएं।
यह बातें पुलिस अधीक्षक वृजेश कुमार श्रीवास्तव ने वृहस्पतिवार को करारी चौराहा में यातायात माह के तहत लोगों को जागरूक करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। यह आपकी जिम्मेदारी है। ट्रैफिक पुलिस नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क पर किसी भी तरह के दुर्घटना से बचने के लिए काम कर रही है। फिर भी हर रोज बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और ज्यादातर मामलों में युवा शिकार होते हैं। कहा कि हेलमेट लगाने से हमारी शान कम नहीं होती है। बल्कि हमारी सुरक्षा होती है। स्कूटी से स्कूल से आ रहे बच्चे को उन्होंने हेलमेट पहनाकर बिना हेलमेट के न चलने की सीख दी। इसी तरह एक बाइक पर बिना हेलमेट के कई बच्चों को बैठाकर स्कूल से आ रहे एक अभिभावक को समझाते हुए कहा कि प्लीज अपने व बच्चों का जान जोखिम में न डालें। इस दौरान एसपी ने 25 लोगों को निःशुल्क हेलमेट बांटा। इस मौके पर एसओ सीबी मौर्य, पीआरओ प्रिंस दीक्षित, एसआई संजय परिहार, बिपलेश सिंह, विश्वनाथ पाल, शिवकली, गुड्डी सिंह, जागृति कश्यप, मोनिका सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.