New Ad

शराब के नशे मे धुत्त होकर युवक ने फूंकी स्वयं की बाइक

0 140
महराजगंज/रायबरेली : शराब के नशे मे धुत्त होकर एक युवक अपनी मोटरसाइकिल फूंक दी  । कोतवाली क्षेत्र के कुशिहा मंजरे बैखरा निवासी समर बहादुर पुत्र लल्लू होली के पर्व पर घर आया हुआ था समर बहादुर पेशे से ट्रक ड्राइवर है बीती मध्य रात्रि शराब के नशे की उमंग मे ट्रक ड्राइवर ने बहादुर नगर तिराहे पर अपनी स्वयं की मोटरसाइकिल मे आग लगा दी वहीं बाइक धू-धू कर जलने लगी और राख के ढेर मे तब्दील हो गई । सूचना पर पहुंची डायल 112 युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.