- लखनऊ: युवक ने पहले युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया। शादी का झांसा देकर युवती की अश्लील फोटो हासिल कर ली। इसके बाद युवती को बदनाम करने की धमकी देकर पैसों की मांग करने लगा। गुरुवार को ठाकुरगंज पुलिस ने आरोप युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार रिंग रोड निवासी युवती ने युवक की धमकी से डरकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। आरोप है कि युवक जान से मारने की भी धमकी दे रहा था। जिसके बाद युवती के परिवार ने रिंग रोड चौकी प्रभारी से मदद मांगी।
परिजनों की तहरीर पर रिंग रोड चौकी प्रभारी जगदीश पांडेय ने कुछ ही घण्टों में ठाकुरगंज पुलिस की मदद से आरोपी युवक को दबोच लिया। पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है