New Ad

युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का युवती ने लगाया आरोप  

0 172
Audio Player

कानपुर :  कल्याणपुर थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित युवती ने बुधवार को थाने पहुंच कर अपने साथ हुए शारीरिक शोषण की शिकायत पुलिस से की है। इस दौरान महिला रो-रो कर सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित युवती का आरोप है कि कल्याणपुर साहब नगर निवासी ऋषभ गुप्ता ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई वर्षों से शारीरिक शोषण करता आ रहा है। आरोपी ने अपने शादीशुदा होने की बात भी छिपाए रखी। आरोपी ऋषभ गुप्ता की दो पेट शॉप की दुकानें हैं जहां उसे बुलाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा।

अपने घर पर बुलाकर भी कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं। इस दौरान ऋषभ ने उसे कई बार गर्भनिरोधक दवाएं खिलाई। युवती ने आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व भी आरोपी की शिकायत थाने में की थी। जिसके बाद पुलिस आरोपी को थाने पकड़ कर लाई थी। जहां आरोपी ने बहला-फुसलाकर समझौता करा लिया था। ऋषभ गुप्ता थाने से छूटने के बाद उसके उसके परिजनों को जान से मारने की लगातार धमकी दे रहा है। वह सुबह से थाने में बैठी है। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अगर पुलिस ने उसकी मदद नहीं की तो वह मुख्यमंत्री से शिकायत करेगी जिससे आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो सके। वहीं पुलिस ने पीड़िता की तहरीर लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.