सफीपुर उन्नाव : महिला को घर में अकेली देख पड़ोसी युवक के साले ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई । पुलिस ने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसका पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। वह अपनी सास के साथ गांव में रहती है। सोमवार दोपहर उसकी सास घर से खेत पर गयी थी। इसी बीच गांव के ही विनोद का साला छुन्नू पुत्र जयराम जो उसके पड़ोस में रहता है। उसके घर में घुस आया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरिकेश रॉय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।