
अमेठी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल में कोरोना वॉरियर्स के उत्साहवर्धन के लिए रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीये-मोमबत्ती जलवाए थे। उसी तर्ज पर विपक्ष ने भी देश के युवाओं से 9 सितंबर को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करके लालटेन, मोमबत्ती और दीपक जलाने का आह्वान किया। इसी क्रम में जनपद अमेठी के मुसाफिरखाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रात 9 बजते ही बेरोजगार युवाओं के जनसमर्थन में मोमबत्ती, टार्च जलाकर 9 मिनट तक मौजूदा सरकार से युवाओं के लिए रोजगार की मांग की
कार्यकर्त्ताओ व युवाओं ने कहा कि छोटे व्यापार, रोजगार-धंधे बंद हो गए हैं। सरकार ने नौकरियों में भर्तियां बंद कर दी हैं। सालों से परीक्षा नहीं ली गई है। हम उन्हीं के तरीकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का विरोध कर रहे हैं जिस तरीके से उन्होंने हमें सिखाया है, ताली बजाकर, थाली बजाकर, टार्च का फ्लैश जलाकर। इस मौके पर यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश सचिव हनुमन्त विश्वकर्मा, राजू ओझा, राहुल गुप्ता, रामभवन यादव, जफर, सन्तराम निषाद आदि मौजूद रहे।