उन्नाव : अधीक्षक के निर्देश पर चलाई जा रही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की दो बाइको समेत घटना में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।थाने के नेवरना पुलिस चैकी के उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह भदौरिया ने वाहन चेकिंग के दौरान भटखेरवा निवासी अमरजीत रैदास व बबलू गौतम को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लखनऊ से चुराई गयी दो बाइक बरामद हुयी है। पूछताछ के दौरान वाहनों के कोई कागज न दिखा पाने से इन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया। इन्होंने 2 हजार रुपये में खरीदा जाना स्वीकार किया। जिसके आधार पर की गयी पड़ताल में दोनों दुपहिया वाहन लखनऊ से चोरी होना प्रकाश में आया है। थानाध्यक्ष अतुल तिवारी ने बताया कि दोनों को चोरी के आरोप में जेल भेज बाहन स्वामी का पता लगाया जा रहा है।