New Ad

गैस,पेट्रोल,डीजल के दाम बढ़ने पर युवक कांग्रेस ने किया धक्का मार प्रदर्शन

0 140
कानपुर :  उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व में शुक्रवार को परेड स्थित शिक्षक पार्ट से बड़ा चौराहा तक यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने खरखड़ा और मोटरसाइकिल को धक्का लगा कर बड़े चौराहा तक ले गए। यहां प्रदर्शन एक  किलोमीटर तक का था। वही यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कनिष्क पांडे का कहना था कि देश में कच्चे तेल कीमत कम है उसके बावजूद सरकार लगातार गैस पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही है। जिससे व्यापारियों,किसान,मजदूरों कामगारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी की आमदनी का कोई ठिकाना नहीं है और को रोना कॉल में नौकरी छूट जाने से लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं,उस पर यह महंगाई की मार सही नहीं है। अगर दाम कम न किए गए तो यूथ कांग्रेस आगे इससे बड़ा भी प्रदर्शन करेगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.