सीतापुर : युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेहना खातून के नेतृत्च में जिला कार्यालय में नौकरी संवाद के कार्यक्रम को लेकर बैठक की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व सीतापुर प्रभारी रियाज अहमद मोनू उपस्थति रहे। अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह नौकरी संवाद कार्यक्रम सीतापुर के 19 ब्लाकों में किया जाएगा और हर ब्लाक से एक हजार फर्म बेरोजगार युवाओं से भराया जाएगा। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेहाना खातून ने बैठक को संबोधित करते हुऐ कहा की युवाओं को अधिकार देने का कार्य कांग्रेस ने ही किया है। चाहे वह मताधिकार का अधिकार हो या सूचना का अधिकार हो बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने अब बेरोजगारों के अधिकार नौकरी दिलाने के लिऐ नौकरी संवाद कार्यक्रम करने निर्णय लिया है।
जिस कार्यक्रम को करने की जिम्मेदारी युवा कांग्रेस को दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी व पूर्व विधायक हरीश बाजपेई ने कहा कि इस भाजपा की सरकार ने सबसे ज्यादा धोखा और ठगने का कार्य अगर किसी को किया है वह युवा है और युवा रीढ़ की हड्डी होता है। कांग्रेस युवाओं को नौकरी का अधिकार दिलाकर रहेगी। नौकरी नहीं तो बेरोजगारी भत्ता दिलायेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी पिछ्ड़ा विभाग धीरेश कश्यप, जिला उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस ऋषि मिश्रा, एससी एसटी विभाग अध्यक्ष बनवारी कन्नौजिया, राम दत्त यादव, विधि विभाग जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र चैहान, पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत दीक्षित, शिशिर बाजपेई, शैलेंद्र सिंह, नैपाल सिंह, पियूष अवस्थी, मीना मिश्रा, दीपक कश्यप, पंकज राजवंशी, प्रदीप मिश्रा, अनुभव नाग इत्यादि लोग उपस्थित रहे।