New Ad

लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण  एसडीएम

0

बहराइच : जो भी युवा जनवरी में 18 वर्ष पूर्व कर रहा हो वो लोकतंत्र के पर्व चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करके सजग प्रहरी की भूमिका निभा सकता है। उक्त बातें नवागत उपजिलाधिकारी अजीत परेश ने स्थानीय मिथिलेश नंदनी रेशमा आरिफ महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के निमित्त गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही।एसडीएम ने कहा कि युवा शक्ति का चुनावी पर्व में महत्वपूर्ण योगदान रहता है जिसे कोई भी नकार नहीं सकता।इस मौके पर तहसीलदार अमर चंद वर्मा ने फार्म छ के बारे में बताते हुए कहा कि आप अधिक से अधिक पंजीकरण करवाकर महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करें।

इस दौरान स्वीप नोडल व प्राचार्य डॉ दीन बंधु शुक्ला ने अन्य विषय पर तमाम विचार विंदूवार रखा।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ परमानंद पांडे ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।गोष्ठी में पात्र छात्र एवं छात्राओं को पंजीकरण फार्म भी अधिकारियों द्वारा दिया गया। जागरूकता कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा समस्त महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.