ऊंचाहार/रायबरेली : कोतवाली पुलिस ने नगर के वार्ड नंबर 8 तकिया नूरशाह निवासी तबरेज उर्फ टेनी जो बीते दिनों पूरे रूप सिंह में जेवरात चोरी व मास्टरगंज मोहल्ले में बकरी चोरी के मामले में वांछित चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिसके पास से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद की गई है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तबरेज उर्फ़ टेनी के पास से तलाशी के दौरान एक अवैध असलहा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। जिसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।