New Ad

शिया कालेज में हुआ युवामन्धन मॉडल G20 अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन।

0

लखनऊ विश्वविद्यालय सहित 16 महाविद्यालयों ने किया प्रतिभाग युवामन्थन मॉडल G20 सिर्फ एक प्रतियोगिता नही है यह आपको विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता राजनीतिक समझ को विकसित करता है श्री कौशल किशोर, मा० राज्यमंत्री, भारत सरकार

लखनऊ : शिया पी० जी० कालेज लखनऊ में युवामन्थन मॉडल G20 अन्तर-महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस आयोजन में प्रतिभाग करने वाले संस्थान ने लॉटरी द्वारा मिले विशेष देश का प्रतिनिधित्व करते हुये विभिन्न सत्रो में प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री आदि के तौर पर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अन्दर लीडरशिप ट्रैक, विदेश मंत्री ट्रैक, वित्त मंत्री ट्रैक, शेरपा ट्रैक, प्रस्ताव कमेटी तथा अन्तिम सत्र के रूप में घोषणा-पत्र समिति का आयोजन हुआ।

युवाओं में नेतृत्व क्षमता, अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति, विभिन्न मुद्दों पर उनके अपने देश की नीति और तमाम नीतिगत सवालों पर आये प्रस्तावों पर दूसरे देशों से समर्थन प्राप्त करने जैसे गुणों को विकसित करने में ऐसी प्रतियोगिता मददगार रहेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली के मार्गदर्शन में पूरे देश के पैमाने पर इस तरीके के आयोजन युवामन्धन के बैनर तले हो रहे हैं।

शिया पी०जी०कालेज, लखनऊ ने लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े तमाम महाविद्यालयों के बीच मॉडल जी -20 प्रतियोगिता के मेजबानी के दायित्व को निभाते हुये अन्तर-महाविद्यालय मॉडल जी-20 का अयोजन किया जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय सहित 16 महाविद्यालयों से की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक संस्थान के सात छात्रों की टीम ने बखूबी उस देश के परिधान से सुसज्जित होकर प्रतिभाग किया। परिसर भी सभी देशों के झण्डे आदि से सजाया गया था

मॉडल G20 ने जो घोषणा पत्र पास किया उसमें कुछ विलक्षण प्रस्ताव सम्मिलित थे, जैसे युवाओं की राजनीति में भागीदारी, युवा नेताओं का पथ प्रदर्शन और उनकी राजनीतिक क्षमता को विकसित करना साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना आदि प्रस्ताव सम्मिलित थे लीडरशिप ट्रैक में प्रथम स्थान पर सउदी अरेबिया श्री गुरू नानक गर्ल्स डिग्री कालेज द्वितीय स्थान मैक्सिको (बी.एस.एन. वी. पी.जी. कालेज) एवं तृतीय स्थान पर चाइना करामत हुसैन महिला डिग्री कालेज रहा। वहीं फाइनेंस मिनिस्टर ट्रैक में प्रथम स्थान पर फांस राम स्वरूप यूनिवर्सिटी द्वितीय स्थान पर कनाडा शिया महाविद्यालय एवं तृतीय स्थान आस्ट्रेलिया नेशनल पीजी कालेज ने प्राप्त किया तथा विदेश मंत्री ट्रैक में प्रथम स्थान पर कनाडा शिया महाविद्यालय द्वितीय स्थान पर इन्डोनेशिया यूनिट लॉ एण्ड डिग्री कालेज एवं तृतीय स्थान पर जर्मनी लखनऊ विश्वविद्यालय लॉ संकाय2का रहा और चौथे शेरपा ट्रैक में प्रथम स्थान पर यूनाइटेड किंगडम लखनऊ विश्वविद्यालय इकोनॉमिक्स द्वितीय स्थान पर आस्ट्रेलिया नेशनल पी.जी. कालेज एवं तृतीय स्थान जापान आई. टी. कालेज, लखनऊ का रहा।

ओवरऑल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्ट्रेलिया नेशनल पी.जी. कालेज द्वितीय स्थान कनाडा शिया महाविद्यालय तथा तृतीय स्थान जर्मनी (लखनऊ विश्वविद्यालय (लॉ संकाय-2 ने प्राप्त किया। युवामन्धन मॉडल जी-20 अन्तरमहाविद्यालय अधिवेशन प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय कौशल किशोर, राज्यमंत्री आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जी-20 की मशाल जलाकर किया गया। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिस तरह से जी20 का आयोजन भारतवर्ष द्वारा किया गया वह हम सभी भारतवासियों को गौरवान्वित करने वाले वाला है. इस आयोजन में हमें हमारे गौरवमयी इतिहास की झलक देखने को मिलती है। युवामन्धन मॉडल जी 20 सिर्फ एक प्रतियोगिता नही है यह आपको विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता, राजनीतिक समझ को विकसित करता है।

मजलिस-ए-उलेमा के सेक्रेटरी, मौलाना यासूब अब्बास ने पुष्पगुच्छ व शाल भेंटकर सम्मानित किया और अपने उद्बोधन में कहा कि जी-20 सम्मेलन जिस प्राकर भारत ने अपनी नेतृत्व क्षमता को साबित किया है, उससे सबक लेते हुये हमारे युवा, जो भविष्य के नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करेंगे, युवा सबक लेते हुये सकारात्मक राजनीति के विभिन्न पहलुओं को सीखेंगे। इसके बाद उद्घाटन सत्र को महाविद्यालय के प्रबन्धक, एस0 अब्बास मुर्तजा शम्सी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर से० शबीहे रजा बाकरी ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० एम०एम० एजाज अब्बास द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० शबीहे रजा बाकरी, बोर्ड के सदस्य एस०एस०एच० तकवी, एस०सी०डी०आर०सी० के निदेशक डॉ० प्रदीप शर्मा, डॉ० बी० बी० श्रीवास्तव डॉ0 नगीना बानो, डॉ० सीमा राना सहित शिक्षक, कर्मचारी तथा भारी संख्या में शिक्षार्थी उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.