मसौली बाराबंकी : विकास कार्यो की पक्षधर है समाजवादी पार्टी सपा का हमेशा लक्ष्य रहता है समाज के अन्तिम व्यक्ति तक विकास की किरण को पहुॅचाना वर्तमान सरकार के कार्यकाल में एक भी नया कार्य उत्तर प्रदेश में नहीं हुआ है। उक्त विचार सोमवार को विधानसभा जैदपुर के अन्तर्गत राज्य वित्त आयोग योजना के अन्तर्गत ग्राम गुरेला में खडंण्जा निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के पश्चात् जैदपुर विधायक गौरव कुमार रावत ने व्यक्त किये।
रावत ने आगे कहा कि सपा हमेशा से विकास कार्यो की तरफ रूची रखती है और अपने सरकार के कार्यकाल में पूरे उत्तर प्रदेश के कोने-कोने का विकास किया था। परन्तु जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है विकास के कार्य पूरी तरह से रूक गए है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख यासिर अराफात किदवाई ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में पूरे ब्लाक में अनेको विकास के कार्य कराये है इसमें विधायक का पूरा सहयोग मिला है और हमसे विधायक का पूरा सहयोग हमें मिला है। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष पिंकू सैनी, अखिलेश यादव, जगरूप वर्मा, बंसत गौतम, सुभाष वर्मा, मो. रिजवान संजय समेत आदि लोग उपस्थित थे।