
फिरोजाबाद : जनपद की पुलिस लाइन में बुधवार को 14 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया.इस प्रतियोगिता में आगरा जोन के आठ जनपदों के पुलिस विभाग के खिलाड़ी शिरकत कर रहे है.एसएसपी आशीष तिवारी ने उद्घाटन समारोह के बाद इन खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और उनका हौसला भी बढ़ाया आगरा जोन में हर साल पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें जोन के सभी आठ जिलों के खिलाड़ी भाग लेते है
यह प्रतियोगिता की हर साल अलग अलग जनपदों में आयोजित की जाती है.इस बार फिरोजाबाद जनपद की पुलिस लाइन में इसका आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा किया गया.एसएसपी ने समस्त खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और खेल भावना से खेलने के लिए समस्त खिलाड़ियों को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी गयीं. प्रतियोगिता में मथुरा,आगरा,फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़,एटा,हाथरस और कासगंज के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है.एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि अंतर्जनपदीय इस प्रतियोगिता में महिला और पुरूष सभी खिलाड़ी भाग ले रहे है.प्रतियोगिता में जूडो, जिमनास्टिक, बुशु, ताइक्वांडो, कराटे, फेसिंग,पिनाक, सिलाट आदि खेलों का प्रदर्शन किया जायेगा