New Ad

उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर अयोध्या के किसानों ने की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात

Ayodhya farmers meet SP president Akhilesh Yadav to demand fair compensation

0

लखनऊ : अयोध्या के करीब 20 गांवों के ग्रामीणों ने सपा मुख्यालय पर पंहुच कर अपनी जमीनों का उचित दाम दिलाने की मांग सपा अध्यक्ष से की।दरअसल अयोध्या मे श्रीराम एयरपोर्ट बन रहा है।उसके लिये और अयोध्या के विकास के लिये करीब 20 गावों की जमीनें अधिग्रहित की जा रही हैं।जिनमे धरमपुर, कुटिया,गाजा जैसी ग्रामसभायें शामिल हैं।इन्ही गांवों के प्रभावित ग्रामीणों ने अपनी वेदना अखिलेश यादव से बताई। पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडेय की अगुवाई मे अयोध्या के बङी संख्या मे ग्रामीण सपा मुख्यालय पर पंहुचे और अपनी जमीनों का उचित मुआवजा दिलाने की मांग उठाई।इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हे आश्वस्त करते हुये कहा की इस बारे मे वे सरकार के सामने बात रखेंगे।

सपा अध्यक्ष से मिलने पंहुचे राम लौट तिवारी ने जनेऊ की सौगंध लेकर उन्हे आश्वस्त किया की आगामी विधानसभा चुनाव मे उनके साथ सभी ब्राहम्ण समुदाय के निवासी उनकी पार्टी का समर्थन करेंगे। आरोप भी लगाया कि अयोध्या जिला प्रशासन ने सभी प्रभावित परिवारों को परेशान कर रखा है और उनसे जमीन सरकार को देने के लिए जोर जबर्दस्ती की जा रही है।सपा मुखिया ने कहा की सरकार को किसानों की जमीनों के बदलें 6 गुना मुआवजा देना चाहिए। सपा सरकार मे एक्सप्रेस वे के निर्माण मे किसानों ने खुशी से अपनी जमीनें दी थी।कारण ये रहा की हमने किसानों की सभी मांगे मानी थी।आखिर जो व्यक्ति पीढ़ियों से वंहा रह रहा है ।उसके साथ भेदभाव और ज्यादती क्यों की जा रही है।

उन्होने वंहा पंहुचे मल्हनी सीट से चूने गये लकी यादव को जीत पर बधाई दी और कहा की 2022 के विधानसभा चुनाव मे वे खुद सभी सीटों का दौरा करेंगे।सपा अपने विकास के एजेंडे से पीछे नही हटेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.