कोरोना महायुद्ध में सड़कों पर सैनिक के रूप में उतरे पुलिस महा योद्धाओं को शत शत नमन__हि०युवा०वा० अध्यक्ष शारदा कांत पांडेय जनता की सेवा करना ही हमारा धर्म है __चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह
मोतीगंज ।।गोंडा।। करोना महामारी के चलते सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने वाले मंगुरा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह की अपनी एक अलग भूमिका रही।
मिली जानकारी के अनुसार लाक डाउन सख्ती से पालन कराने वाले ऐसे कोरोना महा योद्धा के टीम को हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष शारदा कांत पांडेय के निर्देश पर पुलिस टीम को हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा एवं अगं वस्त्र देकर ऐसे समर्पित योद्धाओं को सम्मानित किया।
बताते चलें कि इस लॉक डाउन के दौरान देश के प्रति समर्पण की भावना व करोना योद्धाओं के रूप में कार्य करने वाले उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के मंगुरा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश सिंह कांस्टेबल अमर सिंह के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक परसपुर के पदाधिकारियों द्वारा फूलों की वर्षा करते हुए फूल माला पहनाकर चौकी प्रभारी तथा समस्त स्टाफ का हौसला अफजाई किया । कार्यक्रम के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग (दैहिक दूरी) व सैनिटाइजर मार्क्स लगाकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता व पुलिसकर्मी पूरा पालन करते देखे गए।
इस अवसर पर ब्लॉक संयोजक सत्यदेव पांडे रत्नेश पांडे उर्फ बबलू पांडे दीप नारायण पांडे मीडिया प्रभारी राजाराम शुक्ला सहित हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता मौजूद रहे। मौजूद कार्यकर्ताओं ने चौकी प्रभारी व उनकी टीम को अगं वस्त्र भेंट कर पुष्प वर्षा करके फूल देकर इन योद्धाओं का स्वागत किया।