गोंडा: कोविड-19 यानि कोरोना जैसे महामारी के चलते देश मे लॉक डाउन चल रहा है चीन में कोरोना जैसी बीमारी चीन चमगादड़ो से फैलने की चर्चा है तो वही यूपी के गोंडा में भी लोग अपने घरों में बैठे है।जिले केे सदर तहसील क्षेत्र के एक गांव में अचानक चमगादडो का झुंड पहुंचने से लोगों में हड़कंप मच गया|
जिले केे सदर तहसील क्षेत्र के सेमरा दम्मन के शेखापुर गांव में ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर है। गांव के बाग में हजारों की संख्या में चमगादड़ो के आ जाने से गांवो में दहशत का माहौल है।
ग्रामीण इन चमगादड़ो को भगाने के लिए रोजाना धुंआ जलाते है लेकिन यह उड़कर फिर वापस आम के बाग में आ जाते है। एक युवक ने बताया कि कोरोना जैसी बीमारी चीन में चमगादड़ो से ही फैली है और यहाँ इनकी तादात बढ़ने से गांव वासी दहशत में है ।
पेड़ों पर बैठे रहते हैं हजारों की संख्या में चमगादड़,स्थानीय लोग हुए परेशान,चमगादड़ को भगाने के लिए ग्रामीण आग व धुंए का कर रहे हैं प्रयोग,फिर भी नहीं भाग रहे हैं चमगादड़, ग्रामीणों के अनुसार 10 हज़ार की संख्या में है चमगादड़,सदर तहसील क्षेत्र के सेमरा दम्मन के शेखापुर मजरा का मामला।