बस्ती । जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में संदीप यदुवंश, प्रतिनिधि सदस्य विधान परिषद, मोहम्मद सलीम, प्रतिनिधि विधायक सदर उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले का एक पर्यटन ब्रोशर छपवाया जायेंगा, जिसकी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। ब्रोशर को विभिन्न होटलो, रेस्टोरेण्ट एवं अन्य जनपदों के पर्यटन केंद्रों, निरीक्षण भवनों पर उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी निर्णय लिया गया कि अमहट घाट पर प्रत्येक माह की पूर्णमासी को कुआनो आरती करायी जायेगी, जिसे विभिन्न संस्थाओं यथा रोटरी क्लब, बस्ती विकास क्लब, चित्रांश क्लब व अन्य जनसहभागिता के माध्यम से कराया जाएगा। माह दिसम्बर की पूर्णमासी को रोटरीक्लब एवं इनव्हीलक्लब तथा जनवरी माह में उत्थान समिति द्वारा आरती का आयोजन किया जायेगा। योजना है कि कुआनो आरती को भविष्य में गंगा आरती वाराणसी व हरिद्वार की तर्ज़ पर एक पर्यटन आकर्षक के रूप में आयोजित किया जाए।
बैठक में जनपद का स्थापना दिवस 6 मई को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति द्वारा उक्त आयोजन की रूपरेखा तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्थाऐ अपने स्तर से भी कार्यक्रम का निर्धारण करके अवगत कराये।
बैठक का संचालन पर्यटन अधिकारी विकास नारायण ने किया। उन्होने बताया कि बडेवन स्थित पर्यटन भवन का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। बैठक में हरेंद्र प्रताप, महाप्रबंधक, उद्योग विभाग, नायब सूबेदार विजेंद्र सिंह, डॉ उदयभान, कर निर्धारण अधिकारी, नगर पालिका, अजय त्रिपाठी, आसिफ खान, क्रीड़ा विभाग, शैलेन्द्र सिंह, श्रीमती पूजा सिंह, अजीत प्रताप सिंह, अध्यक्ष रोटरी क्लब राहुल सेविस्ताव, अध्यक्ष, बस्ती विकास समिति, दीपक रावत, श्रीप्रकाश पांडेय, सुशांत दुबे, उत्थान समिति, दीपक खंडेलवाल, सुशांत अग्रवाल, सुश्री रोशनी श्रीवाताव, श्रीकृष्णा, श्रीमती तूलिका अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।