New Ad

डीआईजी द्वारा शील गाँवो की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियो का किया निरीक्षण व बाटे मास्क व सेंनेटाइजर

0 88
ब्यूरोचीफ:- प्रमोद पाण्डेय
जनपद गोण्डा के ग्रामसभा पारासराय के पेमईपुरवा में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने पर आज पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0 राकेश सिंह व पुलिस अधीक्षक गोण्डा राजकरन नैय्यर द्वारा गांव का निरीक्षण किया गया |
 ग्रामसभा पारासराय के पेमईपुरवा में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद गांव के सभी रास्तों पर बैरियर लगा कर गांव को सील कर दिया गया है एवं पुलिस बल की तैनाती कर नागिरकों के  गांव में आने-जाने पर रोक लगा दी गयी है | किसी भी व्यक्ति को गाँव में प्रवेश नही करने दिया जा रहा है । डीआईजी डा0 राकेश सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए गांव की सुरक्षा डयूटी में लगे सभी कर्मचारियों को सख्ती व सतर्कता के साथ डयूटी करने के निर्देश दिये |
 डीआईजी द्वारा गाँव की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियो को मास्क व सेंनेटाइजर उपलब्ध कराया गया एवं कोरोना से बचाव कर डयूटी करने हेतु निर्देश दिये गये । पूरे गांव को सैनेटाइज कराया जा रहा है ।
 सम्बन्धित ग्राम प्रहरी को मास्क व सेंनेटाइजर प्रदान कर उसके नियमित उपयोग के बारे में सलाह देते हुये 400 मास्क गांव वालो में वितरण करने हेतु ग्राम प्रहरी को उपलब्ध कराये गये तथा गांव के नागरिकों को मास्क के नियमित उपयोग व कोरोना से बचाव हेतु की जाने वाली सावधानियों से अवगत कराते हुये लोगों को जागरुक करने हेतु ग्राम प्रहरी को निर्देशित किया गया |
 निरीक्षण क्रम में थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के जनता इंटर कालेज मे बनाये गये क्वारंटिन सेन्टर का निरीक्षण कर डयूटी पर तैनात पुलिस बल के साथ संवाद कर सतर्कता एवं आपस में उचित दूरी के नियम का पालन करने के साथ डयूटी करने हेतु निर्देशित किया गया |
 इसी क्रम में डीआईजी द्वारा इटियाथोक कस्बा स्थित बैंकों के अधिकारियों को उचित दूरी नियमों के पालन,पर्याप्त साफ-सफाई के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये |
 इस अवसर पर,थाना प्रभारी थाना इटियाथोक व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे |
Leave A Reply

Your email address will not be published.