ब्युरोचीफ़:- प्रमोद पाण्डेय
गोण्डा विश्व कछुआ दिवस 23 मई को भाभा विज्ञान क्लब गोण्डा (विपनेट) के द्वारा आयोजित विश्व कछुआ दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता में पोस्टर बनाकर लोगों से कछुआ सरंक्षण के लिए अपील की। आज तालाब सूख रहे हैं जो कभी कछुआ के लिए सबसे बेहतर वास स्थान हुआ करता था।इसलिए तालाब व कछुआ का आपस मे गहरा सम्बन्ध है हमें तालाब को बचाना होगा जिससे जल स्तर में वृद्धि तो होगी ही साथ में कछुआ भी सुरक्षित रहेगा।शिक्षक सुनील कुमार आनन्द समन्वयक भाभा विज्ञान क्लब ने बताया कि हर वर्ष 23 मई को विश्व कछुआ दिवस मनाया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों ने पोस्टर बना कर हमें भेजा और भाभा विज्ञान क्लब द्वारा उन्हें ई सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रकाश,अमन आनन्द,प्रिया, ऋषि आनन्द,गौरव व सिद्धार्थ व बविता सहित कई बच्चों ने प्रतिभाग किया।
Citizen Voice, Correspondent, Lucknow