कन्नौज – आने वालेचुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही हैं कन्नौज पूर्व चेयरमैन समाजवादी के पुत्र के शादी समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता करते हुए कन्नौज से चुनाव लड़ने के संकेत दिए भाजपा पर तंज कसते हुए नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुएकानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा कन्नौज में किए गए विकास को बताते हुए कहा कि समाजवादी सरकार में कराए गए विकास कार्यों को भाजपा द्वारा अभी तक पूरा नहीं कराया जा सका चुनाव को लेकर उन्होंने सीधे शब्दों में संकेत दिया कि मैंने जहां से पहला चुनाव लड़ा था बहीं से 2024 के चुनाव को लड़ सकता हूं l
आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही हैं आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कन्नौज के प्रमुख व्यवसायी पूर्व चेयरमैन समाजवादी नेता सुनील कुमार गुप्त मुन्ना भैया के पुत्र के शादी समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया कानून व्यवस्था की बात को कहते हुए उन्होंने ताल ग्राम की घटना का भी जिक्र किया कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस पर इतना दबाव है कि वह उचित निर्णय नहीं ले सकते विकास कार्यों की बात आने पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नफरत की राजनीति करती है और नफरत करने में किसी भी प्रकार का खर्चा नहीं होता है वहीं समाजवादी पार्टी विकास की बात करती है और विकास कार्यों में पैसा खर्च होता है पैसा खर्च ना हो इसके लिए समाजवादी सरकार में कराए गए कार्यों सरकार व्यवस्थाएं भी नहीं जुटा पा रही है इसी तरह विकास कार्यों पर भी भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आगामी लोकसभा चुनाव कन्नौज से लड़ने के संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि जहां से मैं अपना पहला चुनाव लड़ा था वहीं से मैं दोबारा आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ सकता हूं शादी समारोह में आने के बावजूद भी पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा सुरक्षा की दृष्टि से से शासन प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया l
फोटो न 220