परसपुर की अनुपमा अपने खर्चे से तैयार कर मुफ्त बांट रही हैं वाशेबल मास्क
ब्यूरोचीफ:- प्रमोद पाण्डेय
गोण्डा अनुपमा के जज्बे की क्षेत्र में हो रही है प्रशंसा, अब तक एक हजार से ज्यादा लोगों को बांटा मास्क
कोरोना संकट से निपटने के लिए जरूरतमंदों की सेवा में जिले की महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। विकासखण्ड परसपुर अन्तर्गत ग्राम सभा चरहुआं के मजरा शुक्लपुरवा निवासिनी अनुुपमा पत्नी दद्दन शुक्ल घर पर ही स्वयं अपने हाथों से वासेबल मास्क तैयार गरीबों में बांट रहीं हैं।
बताते चलंे कि अनुपमा शुक्ला जो कि एक गृहणी हैं, ने स्वयं के खर्चे से मास्क के लिए कपड़ा और डोरी खरीद कर अब तक एक हजार से अधिक मास्क तैयार कर गरीबों और जरूरतमंदों में बांटने का काम किया है। अनुपमा ने बताया कि इस संकट के दौर में मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। ऐसे गरीब जो अच्छी क्वालिटी के या बार-बार प्रयोग किए जा सकने वाले मास्क नहीं खरीद सकते हैं, उनके लिए वह खुद के खर्चे से मास्क तैयार कर बंटवा रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कुछ मास्क परसपुर थाने, सिविल लाइन चैकी गोण्डा तथा कस्बों के चैराहों से बिना मास्क निकलने वाले लोगों को दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना का संकट खत्म नहीं हो जाता तब तक वे इसी प्रकार गरीबों और जरूरतमंदों को अपने हाथों से तैयार कर बार-बार प्रयोग किया जाने वाला मास्क बांटती रहेगीं। क्षेत्र में एक गृहणी के सेवा भाव की चहंुओर चर्चा व प्रशंसा भी हो रही है।