ब्यूरोचीफ:- प्रमोद पाण्डेय
गोण्डा मातृ दिवस सप्ताह में जनपद के नवाचारी शिक्षक आलम खान के द्वारा मां के ऊपर एक रचना कर उसे नेशनल ई प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन भेजना था जिसमें उनकी रचना चयनित की गई एवं उन्हें 10 मई को नेशनल मदर्स ब्लेस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। आलम खान द्वारा संपूर्ण जगत की माताओं को मातृ दिवस की बधाई देते हुए उनसे दुआ प्राप्त करने की आकांक्षा की। संपूर्ण देशवासियों से अपील किया कि संसार में सारे दिवस हम लोग बहुत धूमधाम से मनाते हैं लेकिन उस माँ को हम न भूले जिसने हमें जन्म दिया। हमारे समाज में मां का आशीर्वाद जब ही मिलता रहेगा तभी हम आगे बढ़ सकते हैं शिक्षक का कहना है कि मां से बढ़कर दुनिया में और कोई नहीं है मां के चरणों में ही जन्नत है इसलिए मातृ दिवस सप्ताह में हम उस मां को नमन करते हैं जिन्होंने इस सृष्टि की रचना की और हमें इस धरती पर अवतरित किया इसी क्रम में वन्दना पटेल,बलजीत सिंह कनोजिया व कुमकुम श्रीवास्तव की रचना भी चयनित हुई है आयोजक मण्डल ने सभी को बधाई दी।कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आनन्द समन्वयक भाभा विज्ञान क्लब विपनेट गोण्डा विज्ञान एवं प्रोधोगिकी भारत सरकार , कार्यक्रम प्रभारी एस बी सागर संस्थापक स्वदेश सेवा संस्थान भारत व मार्गदर्शन जी पी आर्ट सचिव शान्ती फाउंडेशन एवं श्रीमती पिंकी देवी अध्यक्ष शान्ती फाउंडेशन गोण्डा (कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण भारत) के द्वारा सभी प्रतिभागियों को ई पोस्टर प्रतियोगिता में ई सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा एवं टॉप टेन आने वाले प्रतिभागियों को लॉक डाउन खत्म होने पर आयोजक मंडल के द्वारा विधिवत कार्यक्रम करके सम्मानित किया जाएगा इस प्रतियोगिता में पोस्टर मां के ऊपर आधारित कविता एवं उससे संबंधित लेख ऑनलाइन मांगे जा रहे हैं जिससे इस पूरे सप्ताह में 7 मई तक स्टेशन चलेगा और उसके बाद 10 मई को सम्मान समारोह किया जाएगा।