New Ad

चिनहट में केनरा बैंक का एटीएम काटकर 8 रुपये ले उड़े बदमाश

Canara Bank's ATM in Chinhat bounced off crooks by taking Rs 8

0

लखनऊ :  राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्त की पोल उस समय खुल गई जब देखो बदमाशों ने एक एटीएम बूथ में वारदात को अंजाम दे डाला। चिनहट के देवा रोड स्तिथ कैनरा बैंक से सटे एटीएम बूथ में मटियारी चौकी से 100 दूरी पर देर रात जब पुलिस गहरी नींद में सो रही थी तब पुलिस एटीएम बूथ को उड़ाने में जुटे हुए थे। ऑटो में बैठकर आये 3 लूटेरो ने एटीएम काट कर 8 लाख रुपये का कैश पार कर दिया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। रात भर गश्त करने का दावा करने वाली पुलिस घटना से अनजान रही। बदमाश करीब 1 घंटे तक एटीएम बूथ में मशीन को काटकर कैश निकलते रहे पर पुलिस अनजान रही। खुद की पहचान छिपाने के लिए बदमाशों ने मास्क और नकाब लगा रखा था।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अफसर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने एटीएम बूथ में लगे CCTV कैमरे की फुटेज कब्जे में ली है, फुटेज में बदमाशों की पूरी करतूत कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस चोरों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। घटना के बाद मौके पर डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे। इस मामले में एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी ने बताया जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.