New Ad

पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष बने नरेंद्र लाल गुप्ता

0

पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष बने नरेंद्र लाल गुप्ता

प्रमोद पाण्डेय
गोंडा जनपद के समाज कल्याण समिति की एक आवश्यक बैठक लोहिया धर्मशाला के मीटिंग हॉल में संपन्न हुई इस बैठक का मुख्य उद्देश्य गोंडा जनपद सहित मंडल के पत्रकारों को एक मंच पर लाना और पत्रकारों को संगठित करना व पत्रकार की हितों की रक्षा करने के लिए कार्य करना बैठक में जनपद व उसके आसपास के क्षेत्रों से कई पत्रकार सम्मिलित हुए इस बैठक में सर्वसहमति से नरेंद्र लाल गुप्ता को पत्रकार कल्याण समिति का अध्यक्ष चुना गया पत्रकार कल्याण समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए नरेंद्र लाल गुप्ता ने बताया संगठन में सदस्यता निशुल्क है इस संगठन सदस्य बनने के लिए पत्रकार होना आवश्यक है। वही पत्रकार समाज कल्याण समिति में 25 पदाधिकारियों की एक कमेटी बनाई जाएगी जो पत्रकारों की हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेगी। वही प्रवक्ता महेश गुप्ता ने बताया जनपद में कई संगठन संचालित है तो इस संगठन की क्या जरूरत पत्रकारों के कई संगठन संचालित हैं लेकिन पत्रकारों की दशा और दिशा नहीं बदल रही है इसलिए इस संगठन की जरूरत थी इसलिए इस संगठन का निर्माण किया गया है। वहीं उपाध्यक्ष पवन कुमार द्विवेदी ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा यदि पत्रकार एकजुट हो जाए तो वह समाज की दिशा और दशा बदल सकता है। केवल पत्रकारों को एकजुट होने की जरूरत है । बैठक में उपस्थित पत्रकारों की सर्वसहमति से संरक्षक किशोर जायसवाल प्रभारी प्रदीप तिवारी आईटी सेल प्रभारी रजनीकांत दीवारी उपाध्यक्ष पवन कुमार द्विवेदी उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडे महासचिव आमिर अफरीदी महासचिव ए आर उस्मानी महासचिव सुनील तिवारी महासचिव राजेश जायसवाल सचिव प्रशांत कुमार श्रीवास्तव सचिव महेश गोस्वामी सचिव ओवेश अंसारी, सचिव जय प्रकाश ओझा संगठन मंत्री बृजेश सिंह संगठन महामंत्री दीपक कुमार श्रीवास्तव प्रवक्ता महेश गुप्ता विधिक सलाहकार अतुल श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया वही शेष बची कमेटी के पदाधिकारियों को अगली बैठक में तय किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.