New Ad

पूर्व DGP जगमोहन यादव की भतीजी की शादी में पहुंचे अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav arrives at the wedding of former DGP Jagmohan Yadav's niece

0

लखनऊ : अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच तल्खियों की खबर अक्सर आती रहती हैं। कभी शिवपाल नाराज होकर ट्वीट करते हैं तो कभी बयान देते हैं। चाचा पर इशारों इशारों में भतीजे अखिलेश भी निशाना साधते हैं। दोनों के बीच की दूरियां दिख जाती हैं। हालांकि सोमवार की शाम ऐसा नहीं था मौका था पूर्व DGP जगमोहन यादव की भतीजी की शादी का। इस मौके पर चाचा भतीजे सिर्फ नजर ही नहीं आए बल्कि अगल-बगल बैठे दिखे। मंगलवार सुबह अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल से 4 तस्वीरें ट्वीट की। फोटो में अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव सोफे पर अगल-बगल बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं

चाचा को देख अखिलेश शादी से निकले

अखिलेश जिस सोफे पर बैठे हैं उससे ठीक सटे दूसरे सोफे पर उनके चाचा शिवपाल बैठे हैं। उनके बगल में उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP जगमोहन यादव बैठे हैं। कार्यक्रम लखनऊ में जगमोहन यादव की भतीजी अमृता यादव की शादी का था, जिसमें चाचा-भतीजे, दोनों पहुंचे थे शादी में मौजूद लोगों ने बताया कि अखिलेश यादव यहां पहले पहुंचे थे। उसके बाद शिवपाल यादव पहुंचे थे, जिसके थोड़ी ही देर बाद अखिलेश यादव वहां से चले गए। हालांकि, शिवपाल उनके जाने के करीब 30 मिनट बाद तक शादी समारोह में मौजूद रहे

सपा सरकार में DGP रहे जगमोहन यादव

उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार में जगमोहन यादव को DGP बनाया गया था। जगमोहन यादव लंबे समय तक सपा सरकार के विभिन्न कार्यकाल में बड़े पदों पर तैनात रहे। ADG, L&O के पद पर तैनाती के बाद उन्हें 30 जून 2015 को उत्तर प्रदेश का DGP बनाया गया था। उनकी नियुक्ति पर शिवपाल और अखिलेश दोनों सहमत थे

इशारों-इशारों में अखिलेश पर हमला

हाल ही में शिवपाल यादव ने ट्वीट करके कहा था, ‘अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया… और वो हमें रौंदते चला गया… एक बार पुनः पुनर्गठन,आत्मविश्वास और सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मुबारकबाद।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.