New Ad

रोड पर पड़ी गिट्टियां बन रही हादसे का कारण

0

सिद्धौर बाराबंकी : कोठी थाना क्षेत्र में सड़क पर पड़ी गिट्टियों के ढेर बन रहे हादसे का सबब ध्यान नहीं दे रहे लोक निर्माण विभाग के अधिकारी चैड़ीकरण का निर्माण कार्य ठप होने से लगे है गिट्टियों के ढेर सिद्धौर कैसरगंज मार्ग के चैड़ीकरण के लिए मंगाई गई गिट्टिया सड़कों पर ही ढेर लगाकर डाल दी गई है जिससे राहगीरों के लिए समस्या बनी हुई जब भी कोहरा या रात हो जाती हैं तो गिट्टियों के ढेर दिखायी नही देते है तो उसी गिट्टी के ढ़ेर पर वाहन लेकर राहगीर पहुंच जाते हैं  जिससे हादसे का शिकार हो जाते हैं ऐसे कई घटनाएं महीनों में हो चुकी हैं 1 सप्ताह पूर्व डीह गांव निवासी राहुल शाम को घर वापस लौट रहे थे और घना कोहरा होने के चलते ढेर नहीं दिखा जिससे वह बाइक लेकर उसी पर गिरकर चोटिल हो गए वही ऐसे और भी कई हादसे गिट्टियों के ढेर की वजह से हो चुके हैं लेकिन फिर भी लोक निर्माण विभाग इन गिट्टियों को ना तो सड़क के किनारे डलवा के चैड़ीकरण में फैला रही है और ना ही यहां से हटवा रही है

 

जिससे राहगीरों के लिए बहुत बड़ी समस्या बन गई राहगीर रामप्रकाश, लल्लन यादव, अमरनाथ, रामनरेश, सुनील कुमार सहित कई लोगों ने बताया इन गिट्टियों से आए दिन दिक्कत होती रहती है इस संबंध में लोक निर्माण विभाग जेई सिद्धौर प्रबोध कुमार मिश्रा ने बताया निर्माण कार्य ठप होने के चलते सड़क पर गिट्टियों के ढेर लगे हैं उनकी गिट्टियों से किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है यदि ऐसा है तो जल्द ही चैड़ीकरण के लिए पड़ी गिट्टियो के ढेर हटवा दिए जाएंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.