New Ad

विश्व वेटलैण्ड दिवस कार्यक्रम का आयोजन

0

सीतापुर  : क्षेत्र की अजयपुर झील पर विश्व वेटलैंड दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा खेलकूद कार्यक्रम प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता बच्चों सहित अन्य बच्चों को गिफ्ट वितरित किए गए। विश्वा रेंजर सीके पांडे द्वारा बच्चों को नाव पर बैठाकर झील में मौजूद पक्षियों के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। रेंजर सीके पांडे द्वारा बच्चों को बताया गया पीने लायक पानी पृथ्वी पर मात्र 2.5 प्रतिशत ही बचा हुआ है। पृथ्वी पर वाटर लेवल काफ ी खराब होता जा रहा है। जिसको साफ व स्वच्छ रहने के लिए हम सबको मिलकर एक साथ हैं। शहर से गांव गांव तक तालाब झील नदियों की साफ. सफाई करना हमारी जिम्मेदारी बनती है।

 

जिसको हम निष्ठा पूर्वक सभी लोग को करना पड़ेगा नहीं तो पृथ्वी पर पीने लायक शुद्ध पानी नहीं बचेगा तो पृथ्वी पर पशु पक्षी के साथ.साथ मानव जैसे लोगों के जीवन अस्त.व्यस्त हो जाएंगे। एक बड़ी प्रलय जैसी स्थित आने वाले दिनों में उत्पन्न हो सकती है। जिससे निपटने के लिए पृथ्वी पर जल को स्वच्छ एवं पशु पक्षियों हम पर निर्भर रहते हैं। इस अवसर पर प्रधान श्याम लाल यादव, वन दरोगा अमित कटियार, छत्रपति सिंह, हिमांशु, रमाकांत मौर्य, सियाराम, मिश्रीलाल सहित क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.