New Ad

जनपद के 07 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों का राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिये हुआ चयन

0

प्रतापगढ़ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिये 436 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों का आनलाइन पदस्थापन एवं नियंक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जिसका सजीव प्रसारण एन0आई0सी0 सभागार विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, विधायक रानीगंज के प्रतिनिधि नीरज ओझा सहित नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों द्वारा देखा गया। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिये जनपद के कुल 07 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों का चयन हुआ है जिसमें से एन0आई0सी0 सभागार में कुल 05 नवचयनित अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर विधायक विश्वनाथगंज ने जनपद प्रतापगढ़ के नवचयनित प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों को बधाई देते हुये कहा कि आप लोगों का अध्यापक पद पर चयन हुआ है और अपेक्षा है कि समयबद्धता एवं संवेदनशीलता के साथ बच्चों को शिक्षा दें। उन्होने कहा कि अध्यापक अपने विषय का ज्ञान ही नही रखें बल्कि अभ्यर्थियों को जीवन में घटने वाली घटनाओं की जानकारी देते रहे और अपना ज्ञान बढ़ाते रहे ताकि विद्यार्थियों को उसका लाभ मिल सके। एन0आई0सी0 सभागार में आज नवचयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापक अनिल कुमार पाण्डेय, चन्द्रेशधर द्विवेदी, अमृत लाल सरोज, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय एवं सरिता को विधायक, जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इसके अलावा 02 नवचयनित प्रवक्ता/सहायक अध्यापक स्तिति सिंह एवं ज्ञनेश पाण्डेय का भी चयन हुआ है जो एन0आई0सी0 में उपस्थित नही थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.