New Ad

कारोना योद्धाओं का कल से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण

0

 

 

चित्रकूट: संयुक्त जिला अस्पताल और तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत चार स्थलों में लगभग 1600 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण 22 जनवरी से शुरु होगा। चारों टीकाकरण स्थलों में 80 से लेकर के 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण 22, 28 व 29 जनवरी को होगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव ने दी है।

बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ संयुक्त जिला अस्पताल समेत दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया था। पहले दिन कुल 122 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा सका। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी से फिर कोरोना टीकाकरण शुरु हो रहा है। संयुक्त जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर, मानिकपुर और मऊ में टीकाकरण किया जाएगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मुकेश पहाड़ी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी, शिवरामपुर और राजापुर को छोड़ कर के जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण 22 जनवरी से फिर प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने बताया कि 1590 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि संयुक्त जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर, मानिकपुर, मऊ में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण में संबंधित ब्लॉक के निजी चिकित्सालयों के स्वास्थ्य कर्मियों को भी कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।

टीकाकरण सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर के 5 बजे तक चलेगा। प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर 90 से 100 लाभार्थियों को टीकाकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को संयुक्त जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में 90-90 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिरक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर और मऊ में दो-दो टीमें लगाकर के टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में केवल एक टीम ही टीकाकरण का कार्य करेगी।

डॉ मुकेश पहाड़ी ने बताया कि जिला अस्पताल में 444, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में 435, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ में 518 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में 193 समेत कुल 1590 स्वास्थ्य कर्मियों का टीका का 22, 28 व 29 जनवरी को किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.