नई दिल्ली। कॉमेडियन कीकू शारदा को एक कप चाय और कॉफी के लिए 78,650 रुपये चुकाने पड़े। दरअसल कीकू शारदा छुट्टियां मनाने के इन दिनों बाली, इंडोनेशिया गए है। कीकू ने ट्विटर पर बिल की फोटो शेयर करते हुए लिखा- एक कैपेचीनो और एक चाय के लिए 78,650 रुपये का बिल है। मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं क्योंकि मैं बाली, इंडोनेशिया में हूं।