New Ad

आगरा में 9 डॉक्टर सहित 12 संक्रमित, शहर में 172 लोगों की पुष्टि

0

आगरा में पारस हॉस्पिटल कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में उभरा

लखनऊ : ताजनगरी आगरा में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल हो रहा है। लेकिन चिंता की बात ये है, कि मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ भी अब इसकी चपेट में हैं। आगरा में पारस हॉस्पिटल कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है। अब शहर के एसएन मेडिकल कॉलेज में भी तीन डॉक्टर और तीन वार्ड बॉय में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। निजी अस्पताल के 6 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

अब तक शहर में 172 लोगों में संक्रमण पुष्टि हुई है। इसमें से 10 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं, जबकि पांच मरीजों की मौत हो चुकी है जिले में 46 हॉटस्पॉट हैं, जहां सख्त निगरानी रखी जा रही है। दरअसल, गुरुवार शाम आई रिपोर्ट में एसएन मेडिकल कॉलेज के एक जूनियर डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे पहले दो डॉक्टर और तीन वार्ड बॉय में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

इसके अलावा परस हॉस्पिटल व एक अन्य निजी अस्पताल के डॉक्टरों में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। परस हॉस्पिटल में अभी तक 30 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के फैले नसे स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही है। यही वजह है कि अब सभी डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ के लिए होटल का अधिग्रहण किया जा रहा है अब डॉक्टर अस्पताल से सीधे होटल में क्वारंटाइन होंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.