New Ad

15000 का फरार इनामी भू माफिया चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्ते

0

लखनऊ: कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के दिशा निर्देश पर लखनऊ क्राइम ब्रांच व पुलिस को मिली सफलता..लखनऊ पुलिस को लम्बे समय से चकमा देकर फरार चल रहा 15000 का इनामी भू माफिया अशोक पाठक को आज क्राइम ब्रांच व वजीरगंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर काकोरी टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है.. अशोक पाठक फर्जी दस्तावेज बना कर अवैध तरीके से जमीनों पर कब्जा करके बेचने का काम करता था अशोक पाठक का पुराना आपराधिक इतिहास काफी लम्बा है

डीसीपी क्राइम पी के तिवारी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के भू माफिया अशोक पाठक के बारे में दी जानकारी…अशोक पाठक ने सरोजनीनगर में पुलिस एकेडमी की जमीन के फर्जी दस्तावेज बना कर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था…इसी तरह लखनऊ की कई जमीनों पर अवैध कब्जा करके बेचने का काम करता था…अशोक पाठक का पुराना आपराधिक इतिहास काफी लम्बा है…राजधानी के अलग अलग थानों से 14 मुकदमे दर्ज है अशोक पाठक गोमतीनगर से हिस्ट्रीशीटर भी है…जिसको आज क्राइम ब्रांच और वजीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.