New Ad

15वीं अन्तर्राष्ट्रीय मोहर्रम छायाचित्र, कैलीग्राफी एवं पेन्टिंग प्रद’ार्नी’

0

लखनऊ: आज वन वाइस संस्था द्वारा ‘15वी अन्तर्राष्ट्रीय मोहर्रम छायाचित्र, कैलीग्राफी एवं पेन्टिंग प्रद’ार्नी’ का उद्घाटन राज्य ललित कला अकादमी में किया गया। इस अवसर पर अतिथियों में श्री अतहर सगीर ज़ैदी (चेयरमैन फख़रुद्दीन अली अहमदत मेमोरीयल कमेटी, उवप्र0 सरकार), इरा हास्पिटल के वी.सी. अब्बास अली मेहदी, आबिद शमीम (अतिरिक्त न्यायाधीश सीतापुर), मौलाना आली, प्रो0 मन्ज़ूर अहमद पूर्व वी.सी आगरा विश्वविद्यालय, प्रो0 साबिरा हबीब, स्वामी सारंग, डा0 सरवत तक़ी, नवाब मसूद अब्दुल्लाह, सुनिता झिंगरन, सै0 नवेद अहमद, रुबिना मुर्ताज़ा, मौलाना खालिद, मेहराज हैदर, अनीस अन्सारी, असगर मेंहदी, रौशन तक़ी, अतहर नबी, डा0 असद अब्बास, डा0 मसीउद्दीन व मज़ाहिर रज़ा श्री उपस्थित थे।

प्रद’ार्नी के आयोजक एस.एन.लाल ने बताया कि प्रद’ार्नी का मुख्य उद्दे’य मानवता के प्रति लोगों को जाग‘त करना, इमाम हुसैन ने मानवता को बचाने के लिए अपनी व अपने पूरे ख़ानदान व दोस्तों की कुर्बानी दी है। साथ ही साथ लखनऊ की संस्कृति को भी बढ़ावा देने के लिए यह प्रदशर्नी काम करती है, क्योंकि पूरी दुनिया मोहर्रम मनाने का तरीक़ा अवध का ही रायज किया हुआ है। इसीलिए इमाम हुसैन के नाम की प्रदर्’ानी लगाकर यह दोनों संदे’ा देते है।

अन्तर्राष्ट्रीय मोहर्रम छायाचित्र,कैलीग्राफी एवं पेन्टिंग प्रद’ार्नी का यह 15वां वर्ष है, इस वर्ष प्रद’ार्नी में पूरे भारतवर्ष से फोटो आर्टिस्ट में आज़म हुसैन, मो0 क़मर, अली ज़ैन नक़वी, सैफ रज़ा, सज्जाद अहमद रिज़वी, एस.एन.लाल, राजकुमार (लखनऊ), मीर फीरासत, बाक़र, क़ैसर नक़ी (हैदराबाद), असद (इटावा), मो0 क़मर (’ााहजहांपुर), वीरेन्द्र अग्रवाल (झांसी), तय्यबा सैय्यद (मुम्बई), ट्वेन्किल द्विवेदी (देहरादूर), अली अब्बास (ग्वालियर), बाकर नक़वी (इलाहबाद), विदे’ाी छायाकारों में मसद्दीक़ रज़ा कुम्मी, मासूमेह ममोहम्मदी, मेन्ता सेमई, ’ाबीह रज़ा (ईरान), रुबी एच. हैदर (लंदन), अहसन रिज़वी (स्पेन)।

वही पेन्टिंग व कैलीग्राफी आर्टिस्टों में तबस्सुम फात्मा, समरीन फात्मा, किशन आर्या, फात्मा ज़ोहरा, फायक़ा अहमसन, फा़िकया ख़ान, तय्यबा शेख, दिपाली पॉल, रमशा मिर्ज़ा, लाइबा मिर्ज़ा, अक्सा ज़ैदी, (लखनऊ) मरियम मुर्ताज़ा, अनीस ख़ातून, नशरा फिरादौस अन्सारी, लाइबा अन्सारी लुबना, खुलूद मो0 रफी, अभिशेख शर्मा, (छात्र-छात्राये करामत लखनऊ) डा0 कृष्ण (गुड़गांव), सिमना अख़तर, हयात अय्यूब (शाहजहांपुर), क़ैसर अब्बास (मऊ), स्वालेह, तय्यबा माजिद, वनीज़ा, निगार फात्मा (मुरादाबाद), रेनू बहल (गोरखपुर), डा0 नि’ाात परवेज़ (कानुपर), सलमा ज़हरा (जौनपुर), ’िाबली ख़ान (बरेली), विदे’ाी कलाकार जलाल फॉड (ईराक़) ।
प्रदर्’िात हेतु लगभग 215 छायाचित्र आये थे जिनमें से 80 छायाचित्र प्रदर्’िात किये गये है और पूरे भारत वर्ष से 42 आर्टिस्टों ने अपनी 96 पेन्टिंग व कैलीग्राफी भेजी थी जिनमें से 45 पेन्टिंग व कैलीग्राफी प्रदर्’िात की गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.