New Ad

0
भारत सरकार या राज्य सरकाद्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों/विद्यालयों में शमोत्तकक्षाओं में अध्ययनरत नियमित अनुसूचित जाति/अनुसूचिजनजाति/सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं को दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि का वितप्रतिवर्ष बजट की उपलब्धता की सीमा तक नियमावली में निर्धारित प्राविधानों वरीयताओं के अनुसार किया जाता हैप्रदेएवं प्रदेके बाह(केवशासकीय (GOVT) एवं शासकीय सहायता प्राप्त (GOVT AIDED) संस्थान केवल अनुसूचित जाति/जनजाति एवं सामान्य र्ग के लिये) स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों/विद्यालयों एवं उनमें संचालिपाठ्यक्रमों आदि का विवकेवआनलाइन आवेदन कर मास्टर डाटाबेस में सम्मिलिहोने की अनिवार्य व्यवस्था वर्तमान में लागू हैअन्य प्रदेशों में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं सामान्य वर्ग के शाकीय (GOVT) एवं शासकीय सहायता प्राप्त (GOVT AIDED) शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को ही वर्तमान में यह सुविधा प्रदान की गयी हैवर्ष 202021 में व्यवस्था निम्नवत् निर्धारित है: 1छात्र अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिये अथवा छात्रवृत्ति सम्बन्धी
किसी भी जानकारी हेतु अपने जनपद के जिला माज कल्याण अधिकारी (अनुसूचित जाति, अनुसूचिजनजाति वं सामान्य वर्ग के लिये)/जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी (पिछडा वर्ग के लिये)/जिला अल्पसंख्यकल्याअधिकारी (ल्पसंख्यवर्ग के लिये) से ही सम्पर्क करेंशिक्षण संस्थानों/विद्यायों द्वारा मास्टडाटाबेस में सम्मिलित होने के लिये समयसारिणी में निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत स्वयं आनलाइन आवेदन किया जायेगामास्टर डाटाबेस में शिक्षसंस्थानों एवं पाठ्यक्रमों आदि को सम्मिलित रने हेतु समसारिणी में निर्धारित समयावधि (वाहय प्रदेश हेतु निर्धारित अन्तिम तिथि तक)के बाद कोई भी आनलाइन आवेदन पत्र स्वीकानहीं होगा
  मास्टर डाटाबेमें वही शिक्षण संस्थान/विद्यालय सम्मिलित हो सकेंगे  जिनको एवं जिनमें संचालित पाठ्यक्रमों की मान्यता/म्बद्धता दिनांक 15 जुलाई 2020 तक प्राप्त हो चुकी होगीमास्टर डाटाबेस में जिन शिक्षण संस्थानों/विद्यालयों के नाम पहले से शामिहैं, उन्हें भी शैक्षणिक र्ष 202021 हेतु अपने शिक्षण संस्थान से सम्बन्धित मस्त विवरपूर्व में प्रदान किये गये लागिन आई0डी0 एवं पासवर्ड के माध्यम से आनलाइन भर कर मास्टर डाटाबेस में अद्यतन (Update) रते हुये डिजिटल हस्ताक्षर से लाना होगाशिक्षण संस्थान अपने यहां असंचालित पाठ्यक्रम को लाक नहीं रेगें तथा नवीन पाठ्यक्रम को मास्टर डाटा में जोड़कवं सक्षम स्तसे निर्धारित शुल्क को अंकित कर डिजिस्ताक्षसे लाक करेगेंशिक्षण संस्थाद्वारा शुल्क के सम्बन्ध में सुसंगत शासनादेश भी वेबसाइट पर यथास्थान अपलोड किया जायेगाशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य/निदेशक तथा नोडल अधिकारी का मोबाइल नम्बर मे. पैन नम्बर तथा धार नम्बर भी वेबसाइट पर जिस्टर करना अनिवार्य होगामास्टर डाटा में अंकित किये गये विवरण तथा अपलोड किये गये अभिलेखों का सत्यापन सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य/ निदेशक तथा नोअधिकारी के डिजिटल सिग्नेचसे किया जाना अनिवार्य होगा। 
सभी संस्थाने यहां अध्ययनरछात्र का अनिवार्य रूसे आधाम्बबनवाना एवं नामांकन संख्या (प्रथम वर्ष को छोडकर) लब्ध कराना सनिश्चित रेगेंकोई भी आवेदन बिना आनलाइन आधार सत्यापन के भरा नहीं जा सकेगा तथा आधार सीडेड बैंक खाता होने पर ही धनराशि का अंतरसम्भव हो सकेगामास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिये समयसारिणी में निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत मान्यता/म्बद्धता प्राप्त नये शिक्षण संस्थानों/विद्यायों को वेबसाइके इंस्टीटयूट सेक्शन में जाकस्वयं निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते ये निर्धारित अवधि के न्दर आनलाइन आवेदन के जिला समाज कल्याण अधिकारी से लागिवं पासवर्ड प्राप्त 
करना होगा। 8- प्रदेश के बाहर स्थिकेवल शासकीय (GOVT) एवं शासकीय सहायता प्राप्त 
(GOVT AIDED) शिक्षण संस्थानों को समयसारिणी में निर्धारित अन्तिम तिथि तक समस्त अभिलेखों के साथ वेबसाइट पर पलब्ध आवेदन पत्र में मांगी गयी सूचनाओं को निदेशक, समाज ल्याको प्रेषित ना होगा एवं छात्रवृत्ति वेबसाइट पर निर्धारित. लागिन से स्वयं आनलाइन आवेदन मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होना होगा। 
प्रदेके बाहर स्थित केवल शासकीय (GOVT) वं शासकीय सहायता प्राप्त (GOVT AIDED) शिक्षण संस्थानों को मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिये लागिन आई0डी0 वं पावर्ड उनके द्वारा प्रेषित आवेदन पत्र में अंकिई मेल पर दिया जायेगा। संस्थायें आवेदन त्र भरते समय सही कार्यरत ईमेल एड्रेस ही दें। 
लागिन एवं पासवर्ड प्राप्ति हेतु संयुक्त निदेशक/नोल अधिकारी शमोत्तछात्रवृत्ति वं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना (प्रदेश के बाह) समाज ल्यानिदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को निर्धारित प्रकिया अनुसाआवेदन करना होगावाहय प्रदेस्थित संस्थान मास्टर डाटा में नाम सम्मिलित रने हेतु किसी भी समस्या के लिये दूरभाष संख्या 09621650064 (प्रातः 10.00 जे से अपरान्ह 2.00 बजे तक) पर कार्याअवधि में म्पर्क कर सकते हैंप्रदेके बाहकेवल शासकीय (GOVT) एवं शासकीय सहायता प्राप्त (GOVT AIDED) संस्थानों के नुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग से सम्बन्धित छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति देहैप्रदेश के बाहर स्थित शासकीय एवं शासकीय सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को लागिन ई0डी0 वं पासवर्ड प्राप्त करने हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन त्र की हार्ड कापी समस्त अभिलेखों के साथ रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट से तथा आवेदन त्र को स्कैन मेलdd.dir3.sw@dirsamajkalyan.in 31 अगस्त 2020 उपब्ध रानी होगी10 
प्रदेके बाहर स्थित शासकीय (GOVT) वं शासकीय सहायता प्राप्त (GOVT AIDED) सभी शिक्षण संस्थानों को लागिडी वं पासवर्ड मिलते ही समसाणी में निर्धारित अन्तिम तिथि तक अपने शिक्षण संस्थाकी समस्त सूनाएं एवं सक्षम स्तसे निर्धारित फीस्ट्रक्चर निर्धारित पोर्टल पर आनलाइन भर कर वं यथास्थान सकी स्कैन कापी अपलोड रके उसे लाक ना होगामास्टर डाटाबेस में उक्त प्रकिया अनुसार जिन शिक्षण संस्थानों/विद्यालयों का नाम निर्धारित तिथि सम्मिलित डिजिटली हस्ताक्षरित होगा एवं सत्यापन/जांचोपरान्त सही पाया जायेगा, उन्हीं शिक्षण संस्थानों/विद्यालयों के संस्थागत दशमोत्तकक्षाओं में अध्ययननियमित छात्रों को नियमावली के प्राविधानों वं वरीयताओं के अन्तर्गत पलब्ध जट की सीमा तक दशमोत्तछात्रवृत्ति वं शुल्क प्रतिपूर्ति देय होगीजनपद के बैं, बैंक शाखाओं के नाम एवं उनके आई०एफ0एस0 कोड को मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित रने हेतु बैक मास्टर को अद्यतन करने के लिये एवं प्रेषित पाठ्यक्रमों के मास्टर डाटा में पाठ्यक्रम सम्मिलिकरने, परिवर्तन रने या अन्य कार्यवाही हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारियों को अपना अनुरोध निदेशक समाज कल्याण को निर्धारित अन्तिम तिथि तक प्रेषित करना होगामास्टर डाटा में बैं, बैंक शाखा तथा आई0एफ0एस0 कोड एन0आई0सी0 की राज्य काई में निदेशास्तसे अद्यतन (Update) कराया जायेगासमस्त जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यह सुनिश्चित करेगें कि उनके नपद में स्थित कोई भी बैंक/बैंक शाखा/बैंक शाखा का आई0एफ0एस0 कोड मास्टर डाटा में छूटने न पाये। मास्टर डाटाबेस में नवीन संस्थाओं के सम्मिलिहोने के लिए बाहय प्रदेश हेतु आवेदन पत्र का प्रारूवं प्रदेश के भीतर एवं वाहय प्रदेश हेतु इंस्टीट्यूट सेक्शन में लिंक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in उपब्ध हैछात्र पने आवेदन पत्र की स्थिति वेबसाइट पर लब्ध स्टेटआप्सन के सम्बन्धित वर्ष में जाकअपना रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं न्मतिथि डालकर जान कते हैं। 
छात्रों को आनलाइन आवेदन करने के लिये छात्रवृत्ति वेबसाआनलाइडेमो वीडियो लब्ध है, जिसे छात्र सहायता ले ते हैंछात्रों की समस्याओं के समाधान के लिये ग्रीवान्स रिड्रेसल सिस्टम भी वेबसाइट उपलब्ध है जिसकी सहायता ली जा सकती है160आई0सी0टी0ई0 द्वारा मान्यता प्रदत्त पाठ्यक्रमों को संचालित करने वाली शिक्षण संस्थाओं को एन0बी0ए0 ग्रेडिंग होना आवश्यक है, इसी प्रकानिजी विश्वविद्यालय को नैक ग्रेडिंगबी अथवा उससे उपर होना आवश्यक हैक्त दोनो ग्रेडिंग को अंकित करने की व्यवस्था मास्टर डाटा में उपलब्ध हैउक्त के अतिरिक्त सभी संस्थायें (प्रदेश के अन्दर था प्रदेश के बाहस्थित) छात्रवृत्ति नियमावली में दिये गये विभिन्न नियमों का भली भांति अध्ययन ने के परान्त ही नियमावली में दी गयी व्यवस्थाओं के नुसापात्र छात्रों का आवेदन पत्र अग्रसारित करें17संस्था एवं छात्र वर्ष 202021 की पूर्वदशम एवं दशमोत्तर कक्षाओं की समयसारिणी, वर्तमान नियमावली, पूर्व नियमावली वं विभाग द्वारा समयमय दी जाने वाली सूचनाओं को वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in के माध्यम से जानकारी सकते हैं। 
Leave A Reply

Your email address will not be published.