New Ad

श्रमिकों की ‘घर वापसी’ के लिए यूपी के हर बार्डर पर 200 बसें तैनात: अवनीश अवस्थी

0

प्रवासी श्रमिकों को पैदल या असुरक्षित वाहनों से सफर करने पर पूरी तरह से रोके

औरैया की घटना पर सीएम योगी ने जताया दुःख, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश दिया है कि अब किसी भी दशा में प्रवासी श्रमिकों को पैदल या असुरक्षित वाहनों से नहीं चलने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अधिकारी यह सुनिश्चत करें कि लाॅकडाउन के दौरान जो श्रमिक अपने घर लौट रहे हैं, उन्हें सुरक्षित व सम्मानपूर्वक उनके घर पहुंचाया जाए। सीएम योगी के इन निर्देशों की जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने दी है। अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग के क्रम में अपर मुख्य सचिव ने शनिवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के साथ प्रेस वार्ता की।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने दूसरे राज्यों से लगते प्रत्येक बार्डर पर 200 बसों की व्यवस्था कराई है। इन बसों से श्रमिकों को उनके गृह जनपद पहुंचाया जाएगा। श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने औरैया की घटना पर आनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही सभी से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रिस्क न ले।

श्री अवस्थी ने बताया कि देश भर के अलग-अलग हिस्सों से प्रवासी श्रमिकों लेकर अब तक प्रदेश में 449 ट्रेन आ चुकी हैं। गांवों में पहुंच रहे इन श्रमिकों की जांच के लिए सीएम योगी ने थर्मल स्क्रीनिंग के सभी उपकरण पहुँचाने के निर्देश दिए हैं।

कम्युनिटी किचन का दोबारा निरीक्षण के निर्देश

सीएम योगी ने सभी जनपदों में वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक बार फिर से कम्युनिटी किचनों का निरीक्षण किया जाए। निगरानी समितयों से कहा गया है कि वह गहन निरीक्षण करें। शनिवार सुबह अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने पौधरोपण पर विशेष बल दिया है।

खुले में न थूकें, मुंह पर मास्क लगाएं

अपर मुख्य सचिव ने कहा, कहीं पर भी कोई व्यक्ति यदि सार्वजनिक स्थान पर थूकते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सभी नागरिक घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाए या मुंह ढक कर रखें। श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 333 थाना क्षेत्रों के अंतर्गत इस समय 501 हॉटस्पॉट संचालित हैं। इन इलाकों में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। प्रदेश के गेहूं क्रय केन्द्रों पर अब तक 206 लाख कंुतल गेहूं खरीदा जा चुका है

Leave A Reply

Your email address will not be published.