New Ad

2000 Note Update News: इस तारीख को रख लें याद, 2000 के नोट बदलनी की है आखिरी तारीख !

0

Finance: 2000 Note Update News: इस तारीख को रख लें याद, 2000 के नोट बदलनी की है आखिरी तारीख !

एक बार में 20 हजार रुपये तक के नोट बदले जाएंगे. अगर आपके पास 2000 के नोट हैं तो 30 सितंबर की तारीख याद कर लें. इस से पहले तक आप बैंक में जाकर इस बदल सकते हैं   इसके बदले आपको दूसरी वैलिड करेंसी मिल जाएगी

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है. RBI ने 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है. हालांकि बाजार 2000 नोट चलन में रहेंगे

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें. आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे. यानी नके पास इस समय 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा

आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट को छापना बंद कर दिया था. साल 2016 नवंबर में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का रुपये का नोट लाया गया था. नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिया गया था.

एक बार में 20 हजार रुपये तक के नोट बदले जाएंगे. अगर आपके पास 2000 के नोट हैं तो 30 सितंबर की तारीख याद कर लें. इस से पहले तक आप बैंक में जाकर इसे बदल सकते हैं. इसके बदले आपको दूसरी वैलिड करेंसी मिल जाएगी.

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.