New Ad

जनता कर्फ्यू : ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों को स्टेशन पर ही फ्री में खाना देने और रोकने की तैयारी

0

लखनऊ: 22 मार्च को कोरोना वायरस की चेन रोकने के लिए जनता कर्फ्यू की तैयारी तेज हो गई है। आम लोगों के साथ.साथ सरकार की ओर से भी  कई कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को निस्रत कर दिया है। इसमें शनिवार को चलकर लखनऊ होते हुए आगे जाने वाली ट्रेनें चलती रहेंगी। वहीं लख्रनऊ तक ही आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को 22 मार्च को चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर ही रोका जाएगा। रेलवे इनके ठहरने और खाने.पीने की तैयारी में जुटा है। सृत्रों के मुताबिक तैयारी चल रही है कि इनको फ्री में सभी सुविधाएं दी जाए। अभी अधिकारी यह देखने में जुटे हैं कि उस दिन कितने यात्री स्टेशन पहुंच सकते हैंए उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।

रेल अधिकारियों की माने तो रविवार सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक ट्रेनों का संचालन रोका गया है इसमें कोई भी  पैसेंजर ट्रेन लखनऊ से रवाना नहीं होगी। रेल अधिकारी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के निरस्त करने से पहले इनसे सफर करने वाले यात्रियों की संख्या को देख रहे हैं। इसके बाद ही ट्रेनों के निरस्तीकरण का फैसला लिया जाएगा। इसमें पुष्पक समेत कई ट्रेनें शामिल हैं। इससे पहले कोरोना के फैलते प्रकोप को देखते हुए रेलवे पहले ही शताब्दीए आगरा इंटरसिटीए झांसी इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों के संचालन पर ब्रेक लगा चुका है। यह ट्रेनें 31 मार्च तक रोक दी गई है।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
वाराणसीए बालामऊए रहीमाबादए प्रतापगढ़ए सहारनपुरए सुल्तानपुर और प्रयाग.बरेली पैसेंजर ट्रेनें चारबाग़ और लखनऊ जंक्शन से रवाना नहीं होंगी। इसके साथ ही लखनऊ.कानपुरए बाराबंकीए और आसपास जाने वाली मेमू ट्रेनों का संचालन भी नही होगा।
ये एक्सप्रेस रहेंगी निरस्त
शताब्दी एक्सप्रेस
बरौनी एक्सप्रेस
चित्रकूट एक्सप्रेस
तेजस एक्सप्रेस
आगरा इंटरसिटी
झांसी इंटरसिटी
बेगमपुरा एक्सप्रेस
जनता एक्सप्रेस
वरुणा एक्सप्रेस
गोमती एक्सप्रेस
मरुधर एक्सप्रेस
पद्मावत एक्सप्रेस
फैज़ाबाद एक्सप्रेसए
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस
Leave A Reply

Your email address will not be published.