New Ad

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी कराएंगे कोरोना वायरस का टेस्टए सांसद दुष्यंत सिंह ने की थी मुलाकात

0

नई दिल्‍ली : भारत के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद पर भी कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। रामनाथ कोविंद भी जल्‍द अपना कोरोना टेस्ट करवाएंगे। राष्‍ट्रपति ने यह फैसला भारतीय जनता पार्टी के सांसद दुष्यंत सिंह के कोरोना वायरस से पीड़ित गायिका कनिका कपूर की ओर से दी गई पार्टी में शामिल होने की खबर सामने आने के बाद लिया है। बता दें कि कनिका से मिलने के बाद दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति कोविंद से मिले थे।

 दरअसलए कनिका कपूर के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह भले ही सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं। इस बीच दुष्यंत सिंह के संपर्क में आने वाले सांसद भी आइसोलेशन में जाने लगे हैं। मिजार्पुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने इसकी शुरुआत की थी

राष्‍ट्रपति ने सांसदों को ब्रेकफास्‍ट पर बुलाया था
18 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सांसदों को नाश्‍ते पर आमंत्रित किया था। इस दौरान कुल 96 सांसद मौजूद थे। झालवाड़.बारां से सांसद दुष्यंत सिंह भी इस पार्टी में पहुंचे थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में हुई इस पार्टी में सभी सांसदों के साथ मेलमिलाप में शामिल रहे। दुष्यंत सिंह के अलावा राष्ट्रपति भवन में हुई इस पार्टी में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंहए जनरल वीके सिंहए गजेंद्र शेखावतए अर्जुन राम मेघवालए कैलाश चौधरीए साध्वी निरंजन ज्योतिए सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौरए विजय गोयलए ओम माथुरए रविकिशनए हेमामालिनीए रीता बहुगुणा जोशीए साक्षी महराज जैसे लोकप्रिय और वरिष्‍ठ नेताओं ने हिस्सा लिया था। इससे ठीक दो दिन पहले ही 16 मार्च को दुष्यंत सिंह लखनऊ में कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होकर लौटे थे। ऐसे में अब इन सभी पर कोरोना वायरस की चपेट में आने का खतरा मंडरा रहा है।
गौरतलब है कि दुनियाभर में 10 हजार से अधिक लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है। वहींए 2 लाख से ज्‍यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। भारत में भी 150 से ज्‍यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर के करोड़ों लोगों में दहशत पैदा कर दिया है। भारत समेत 150 से ज्‍यादा देशों के लोग इस वजह से अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का कहना है कि कोई भी शख्‍स कोरोना वायरस के खतरे से अछूता नहीं हैए इसलिए सभी को सतर्कता बरतनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.