New Ad

लखनऊ में डेंगू के 26 नए मरीज मिले

0

लखनऊ : राजधानी में मंगलवार को डेंगू के 26 नये मरीज मिले हैं। यह मरीज इन्दिरानगर, अलीगंज, आलमबाग, टूड़ियागंज, सिल्वर जुबली, एनके रोड, चिनहट, रेडक्रास आदि इलाकों के हैं। इस साल अब तक डेंगू मरीजों का आंकड़ा 800 के करीब पहुंच गया है। सितम्बर और अक्तूबर माह में अकेले 700 से ज्यादा मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू मरीजों को दवाओं की किट मुहैया करायी गई।

नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा रामजी लाल नगर, शारदानगर, राजाजीपुरम, बालागंज, चिनहट, इस्माइलगंज, त्रिवेणीनगर, फैजुल्लागंज वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा यहां के लोगों को डेंगू के बचाव के लिए जागरूक किया गया।

15 घरों को नोटिस

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को 3,555 घरों तथा विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। 15 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.