New Ad

शौचालयों की ज़मीनी हकीक़त जाने पहुँची निदेशालय की टीम।

0

बहराइच : प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत जनपद में बने शौचालयों की जमीनी हकीकत जानने के लिए पंचायतीराज निदेशालय की चार सदस्यों की टीम ने ब्लॉक रिसिया और चित्तौरा की की पांच पांच ग्रामसभाओं में बने शौचालय का स्थलीय सत्यापन किया। आज जनपद के सदर ब्लॉक चितौरा के ग्राम डीहा अमिनपुर नगरौर जगदीशपुर शोखा कल्पीपारा तथा नगरौर ग्राम में बने शौचालयों के स्थलीय निरीक्षण के लिये पंचायतीराज निदेशालय से ओमप्रकाश मणि त्रिपाठी तथा सुशील पाण्डेय ने डोर टू डोर सर्वे किया

इस दौरान इनके साथ अभिषेक सिंह और एडीओ पंचायत अशफ़ाक़ अहमद ने शौचालयो की स्थिति से अवगत कराया उधर रिसिया में पंचायती निदेशालय की दूसरी टीम संजय सिंह चौहान और मोहम्मद तारिक के नेतृत्व में डिहवा मसूकपुर सहित पांच ग्रामसभाओं का स्थलीय सत्यापन किया।इस दौरान ग्रामसभा नगरौर मे पहुंचे ओमप्रकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि निदेशालय से रेण्डम ब्लॉक और ग्रामसभाओं के नाम निकाल लिए जाने के बाद टीमें उन्ही ग्रामसभाओं में जाती हैं इसकी जानकारी निदेशालय के अलावा किसी के पास नही होती स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा प्रथम चरण में बनने वाले शौचालयों का निरीक्षण टीम द्वारा किया जा रहा है जिसकी पूरी रिपोर्ट निदेशालय को दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.