New Ad

29 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ नव जीवन की शुरुआत

वरमाला पहनाकर व सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन की शुरुआत

0

 

 

हसेरन कन्नौज। ब्लॉक मुख्यालय मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कन्नौज पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद सिंह बैस , कन्नौज जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत , हसेरन ब्लाक प्रमुख सीमा शाक्य सहित कई लोक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 29 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। एक दूसरे के गले में वरमाला डाल कर सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन में कदम रखा। विवाह कार्यक्रम मे हिंदू धर्म से 27 जोडे , अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज से 2 जोड़ों ने पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिया। सपेरा समाज से 2 जोड़ों ने विवाह कार्यक्रम में विवाह की रस्म अदा कर नव दांपत्य जीवन की शुरुआत की। मौलवी ने निकाह पड़वा या। आचार्य ने वैदिक विधि विधान से मंत्र उच्चारण कर वैवाहिक रस्मो को पूरा किया। वर वधु ने सामूहिक विवाह में एक दूसरे के गले में वरमाला डाली। सात फेरे लेकर नव जीवन की शुरुआत की। एक दूसरे ने वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर एक दूसरे का हाथ थामा। वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। खंड विकास अधिकारी जय किशन दोहरे ने बताया शासन द्वारा ₹51000 की धनराशि मे 35000 की धनराशि वधू के खाते मे जाएगी। शेष धनराशि का वर वधू के लिए गृहस्ती सामान दिया गया। वर वधु करीना परिणय भानु प्रताप , खुशबू संतोष कुमार , आकांक्षा अवनीश , रूबी सत्यभान , ज्योति शिवम , खुशी हरिओम पूनम रवि , अल्पसंख्यक समाज से खुशबू हमराह उस्मान खान , रवीना बानो हमराह कासिम , सपेरा समाज से अंजना साका नाथ , रंजना अजय कुमार नाथ सहित 29 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की । एक दूसरे के जीवन साथी बने। इस मौके पर ब्लॉक के आला अधिकारी , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुष्पेंद्र शाक्य , ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान , ग्राम सचिव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.