New Ad

विकास खण्डों से 45-50 प्रगतिशील कृषकों उद्यमियों ने प्रतिभाग किया।

0

सीतापुर : जिला उद्यान अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत दिनांक 12/01/2023 को प्रातः 11.00 बजे जिला उद्यान अधिकारी-सीतापुर की राजकीय पौधशाला स्वरूपनगर पर  खाद्य उद्योग मेला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विकास खण्डों से 45-50 प्रगतिशील कृषकों/उद्यमियों ने प्रतिभाग किया। मेले में उपस्थित कृषकों को जिला उद्यान अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की पूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया कि योजनान्तर्गत प्रस्तावों पर अधिकतम प्रोजेक्ट लागत का 35 प्रतिशत या 10 लाख रूपये का अनुदान तथा एफ०पी०ओ० के लिये 10 करोड़ के प्रस्ताव पर 3 करोड़ का अनुदान भारत सरकार द्वारा अनुमन्य है। साथ ही राजीव गुप्ता, स0उ0नि0 द्वारा अन्य विभागीय योजनाओं एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के कृषकों हेतु औद्यानिक विकास योजना (राज्य सेक्टर) योजना आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान कर लाभान्वित हेतु प्रोत्साहित व उनकी समस्याओं का निस्तारण किया गया एवं डी०आर०पी० के माध्यम से इच्छुक कृषकों का पंजीकरण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.