New Ad

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 450 नए मामले, लखनऊ समेत इन जिलों में सबसे ज्यादा केस

0

लखनऊ : यूपी में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसी के साथ राज्य में पिछले 24 घंटें में कोरोना के 450 नए केस आए हैं स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी दी उन्होंने बताया कि प्रदेश में जहां 450 नए केस आए हैं तो वहीं 335 लोग रिकवर भी हुए हैं।

यूपी में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 3,767 पहुंच चुकी है लखनऊ गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में सबसे ज्यादा कोरोना मामले देखने को मिल रहे हैं।

कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करें

अधिकारियों ने बताया कि ऑमिक्रोन वैरिएंट लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है साथ ही कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन करने पर ही इस महामारी से बचा जा सकता है।

खासकर बच्चों, प्रेग्नेंट महिलाओं और अन्य स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों से ग्रसित लोगों को नियमों का पालन करने की जरूरत है इसी के साथ CM योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि रोजाना होने वाले कोरोना टेस्ट में बढ़ोतरी की जाए जिससे संक्रमित लोगों का पता लगाया जा सके और उनका सही वक्त पर ट्रीटमेंट किया जा सके साथ ही वैक्सीनेशन के लिए भी निर्देश दिए गए

Leave A Reply

Your email address will not be published.