New Ad

रामभक्तों ने प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सुबह ही मंडी से सारे फूल खरीद लिए

0

कानपुर : शहर में सोमवार को फूल, दूध व दही की खूब बिक्री हुई। हाल यह रहा कि रामभक्तों ने सुबह ही शहर की फूलमंडियां खाली कर दीं। मंदिरों और घर-घर पंचामृत बनने की वजह से दूध व दही भी खूब बिका। नतीजा यह रहा कि दोपहर तक दूध-दही दुकानों से गायब हो गया

मंदिर, घर, सार्वजनिक जगहों पर पूजन और सजावट के लिए शहर में औसत से तीन गुना फूल खर्च हो गए। फूल कारोबारियों ने बताया कि शहर में रोजाना लगभग 5 हजार किलो फूलों की खपत होती थी। इनमें सभी तरह के फूल शामिल हैं।

सोमवार को यह बढ़कर लगभग 12 हजार किलो तक पहुंच गई। आर्य नगर, गुमटी, वनखंडेश्वर मंदिर, परमट, जाजमऊ, नौबस्ता सहित अन्य बाजारों में सुबह नौ बजे तक फूल बिक गए। उधर सार्वजनिक स्थानों पर वितरित होने वाले प्रसाद व गर्म दूध की वजह से भी बाजार में दूध और दही की कमी रही।

सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाले विदेशी फूल के दाम भी सोमवार को आसमान छु गए। विदेशी गुलाब की एक कटिंग 20 रुपये तक बिकी इसी तरह कोलकाता से आने वाले विदेाशी फूलों का बंच पांच सौ रुपये तक बिका। फ्लावरडेकोरेटर ने बताया कि सहालग के साथ ही प्रभु राम से जुड़े आयोजनों की वजह से फूलों के दाम में तेजी देखने को मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.